WhatsApp For NEWS & ADS

WhatsApp For NEWS & ADS 9669966214

Ration Card नवीनीकरण करें अपने मोबाइल App से।

 अगर आप भी छत्तीसगढ़ के निवासी है अगर आप बिना किसी रूकावट के राशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाना आवश्यक है। 

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण 25 जनवरी 2024 से शुरू हो चुका है सरकार द्वारा 77 लाख राशन कार्ड धारी का राशन कार्ड नवीनीकरण किया जाएगा इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपना राशन कार्ड नवीनीकरण कर सकते हैं CG Ration Card Renewal के लिए सरकार द्वारा मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया है



अगर आप अपना CG Ration Card Renewal करवाना चाहते हैं तो आप राशन कार्ड का नवीकरण के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा खाद्य विभाग की ओर से राशन कार्ड का नवीनीकरण हेतु मोबाइल ऐप भी जारी किया गया है जिसे डाउनलोड कर नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।  इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से छत्तीसगढ़ राशन कार्ड का नवीनीकरण फॉर्म मोबाइल से कैसे भरना है उससे संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे।


1.राशन कार्ड नवीनीकरण एप्प ऐसे डाउनलोड करें – 

 छत्तीसगढ़ मंत्रालय एवं खाद्य विभाग की  की अनुसार सबसे पहले आप खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट – https://khadya.cg.nic.in अथवा नीचे दी गई App Link 🔗 लिंक से आप डायरेक्ट मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते है।


 📌📱Download App -✅



2.App Install करें 

Download पूर्ण होने पर आपके द्वारा डाउनलोड किए फाइल में जाकर App को क्लिक करें
क्लिक करने से app Install दिए चित्र अनुसार पूर्ण हो जाता है।


Installation प्रक्रिया पूर्ण होने पर open करने पर विभिन्न परमिशन को allow करना होगा।


उपरोक्त सभी Dilog या नोटिफिकेशन को Allow करने उपरांत आपका ऐप राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए तैयार हो जाता है।


3.ऑनलाइन मोबाइल एप्प से राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन

राशनकार्ड नवीनीकरण विकल्प चयन उपरांत प्रदर्शित स्कीन में तीन विकल्प होगा, जो निम्नानुसार है-

  • राशनकार्ड नवीनीकरण
  • राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे
  • राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करें

(1)राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन हेतु प्रथम विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण पर जावे।


(2)दूसरा विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे का चयन आवेदन प्रस्तुत करने


(3)उपरांत आवेदन की स्थिति ज्ञात करने हेतु करें। राशनकार्ड नवीनीकरण से संबंधित यूजर मैन्यूअल प्राप्त करने हेतु तीसरा विकल्प

  • राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करे का उपयोग करे।

राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु 02 विकल्प उपलब्ध है-

राशनकार्ड नंबर दिए कॉलम में भर कर सत्यापित करें या राशनकार्ड के प्रथम पेज में उपल्ब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करें







छत्तीसगढ़ खाद्य जनभागीदारी ऐप द्वारा आप अपने नवीनीकरण की स्थिति के साथ अपने राशनकार्ड संबंधित विभिन्न जानकारी भी प्राप्त कर सकते है जैसे चावल का आबंटन मात्र राशन कार्ड में सदस्य संख्या व उनके kyc संबंधित अन्य जानकारी इत्यादि।संबंधित जानकारी के लिये निःशुल्क नंबर 1800-233-3663 या 1967 पर फोन करें


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad