WhatsApp For NEWS & ADS

WhatsApp For NEWS & ADS 9669966214

PM Kisan का किश्त नही आ रहा तो भरें ये फॉर्म, pm kisan stopped by district का समाधान


क्या आपका भी PM Kisan की 2000 की किस्त का पैसा अब तक नहीं आया 


केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2022) के तहत पैसा नहीं मिला है तो इसके लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) ब्लॉक स्तर पर आवेदन लेना प्रारंभ कर दिया है।

ये भी आपके काम  की है 

क्या आपके खाते में धान विक्रय की राशि 48 घंटे ज्यादा होने के बाद भी नहीं आया , कही आपका खाता inoperative तो नहीं है , देंखे जानकारी
  • SMS amount not credited,
  • pm kisan stopped by districtpm kisan stopped by state
  • pm kisan stopped by district
  • PM Kisan Samman Nidhi Yojana
  



आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया-


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Scheme) के तहत पात्र किसानों को एक साल में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. किसानों को यह राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.

पीएम किसान कि 12वीं किस्त जारी हो गई है

किसान योजना के तहत खाते में नहीं आए रुपये तो करें आवेदन....

यहां आपको तुरंत मिलेगा फायदा

पीएम किसान योजना के तहत आपके खाते में 2000 रुपये नहीं आए हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने क्षेत्र के लेखपाल या फिर कृषि अधिकारी / ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी /ग्राम सेवक / RAEO से संपर्क करें. इसके लिए सबसे पहले इस पोस्ट के अंत में PMKisan activation Form इसी ब्लॉग के अंत में उपलब्ध है।


1.सबसे पहले PMKisan activation Form Download Link 🖇️ में क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।

2.आवेदन फॉर्म में मांगी जा रही जानकारी को सही -सही भर कर कृषक हस्ताक्षर कर लें।

3.आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज :-
  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • 🏦 बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • B - 1 की प्रति
4.उपरोक्त जानकारी के साथ अपने ग्राम के कृषि अधिकारी / ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी /ग्राम सेवक / RAEO के पास इस PM KISAN Activation Form को निर्धारित दस्तावेज सलग्न कर जमा कर पावती प्राप्त कर लें।

5.इतना कर लेने के पश्चात कुछ दिन इंतजार करें फिर आप अपना PMKisan की status पुनः चेक करें।

6.समस्त दस्तावेज की जांच व किसान की पात्रता कृषि विभाग द्वारा पुनः जांच किया जाएगा।

7.जांच उपरांत पात्र कृषकों का PMKISAN की किश्त पुनः प्रारंभ कर दिया जायेगा।


आपकी यदि उपरोक्त आवेदन के उपरांत भी आपके आवेदन के बाद भी PMKISAN की किश्त चालू नही होता और आपके खाते में पैसे नहीं आते तो तो आप तुरंत इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं

PM Kisan complaint number शिकायत करें

pmkisan के किश्त का पैसा नहीं आने पर इन नंबरों पर करें शिकायत
  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
यदि आपकी PMKISAN अथवा किसान से जुड़े कोई भी सवाल या समस्या हो तो नीचे कमेंट कर अवश्य शेयर करें।
Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad